सिंगापुर में आयोजित फ्यूचरिस्टिक ट्रेंड्स पर चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया अवॉर्ड

लखनऊ। सिटी एजुकेटर और नेशनल अवार्डी एजुकेटर, डॉ धीरज मेहरोत्रा को सिंगापुर के व्याधम, होटल रमाडा में शिक्षा में फ्यूचरिस्टिक ट्रेंड्स पर चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इनोवेटिव एजुकेटर अवार्ड प्राप्त हुआ, जिसमें भारत और सिंगापुर से स्कूलों के 60 से अधिक प्रमुखों, एजुकेटर और स्कूल ओनर्स ने भाग लिया। उन्हें लगभग 181 देशों के 4 लाख से अधिक छात्रों को UDEMY प्रीमियम प्रशिक्षक के रूप में ऑनलाइन सत्र देने में उनकी उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
ये कोर्स आईसीटी स्किल्स जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन इन एजुकेशन, टीचिंग एक्सीलेंस टू पेरेंटिंग से लेकर 200 अन्य स्किल्स और टॉपिक्स में भिन्न हैं। यह पुरस्कार रेणुका अरोड़ा भगत, मीडिया कॉर्प एक्सपैट रेडियो, एक्सएफएम, सिंगापुर द्वारा दिया गया।
धीरज मेहरोत्रा ने सिंगापुर में सम्मेलन में आमंत्रित पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फ़ॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट द्वारा किया गया था, जो विश्व स्तर पर ज्ञात संगठनों में से एक है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times