-इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ओपी संजीव व डॉ अलका वर्मा ने हासिल की प्रतिष्ठित फेलोशिप

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के दो चिकित्सकों को वर्ल्ड एकेडमिक कांग्रेस ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन WACEM-21 के नौवें दीक्षांत समारोह में एकेडमी कॉलेज ऑफ इमरजेंसी एक्सपर्ट्स ACEE की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
संस्थान के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ओपी संजीव और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अलका वर्मा को 17 दिसंबर को नागपुर में संपन्न इस कॉन्फ्रेंस में फेलोशिप ऑफ एकेडमिक कॉलेज ऑफ इमरजेंसी एक्सपर्ट्स FACEE से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दोनों चिकित्सकों को एम्स नागपुर में आयोजित वर्ल्ड एकेडमिक कांग्रेस ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन WACEM-21 के नौवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि एम्स भटिंडा के निदेशक डॉ डीके सिंह ने ऑनलाइन प्रदान किया। समारोह में एकेडमिक कॉलेज ऑफ इमरजेंसी एक्सपर्ट्स ए सी ई ई के प्रेसिडेंट डॉ सागर गालवनकर भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो इमरजेंसी मेडिसिन चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एक आगामी शाखा है, इसमें काम करने वाले इमरजेंसी फिजीशियन की भूमिका एक सच्चे दोस्त की है जो आपातकाल में आपकी मदद करता है। आपातकालीन चिकित्सा को भारत में 2009 में भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता दी गई थी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया जो अब राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद हो गई है, ने 2023 तक भारत के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन चिकित्सा विभाग स्थापित करना अनिवार्य कर दिया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times