Wednesday , October 11 2023

लखनऊ में सर्वाधिक कोरोना मरीज वाले क्षेत्रों में इन्दिरा नगर नम्‍बर एक पर

-नये मिले 940 मरीजों में 61 मरीज इन्दिरा नगर के, गोमती नगर में 58

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो


लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 940 मरीजों की संख्या के साथ रिकॉर्ड बनाने में राजधानी कायम है। शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा मरीज इंदिरानगर में 61 मरीज मिले,  इसके अलावा गोमतीनगर में 58, आलमबाग में 35, रायबरेली रोड में 32, तालकटोरा में 51, महानगर में 43, हजरतगंज में 45 व चौक में 48 आदि विभिन्न क्षेत्रों में मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।

सीएमओ डॉ.संजय भटनागर ने बताया कि बीते 24 घंटों में 189 मरीजों को अस्पताल आवंटन किया गया था, जिनमें से 74 को भर्ती कराया गया है। अन्य सभी को होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान की गई है। डॉ भटनागर ने बताया कि राजधानी में संवेदनशील क्षेत्र बन चुके हैं, जहां पर कटेंनमेंट जोन बना दिये गये हैं। वर्तमान में कार्यालयों व समूह में रहने वालों में मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय व कॉलेजों में ग्रुप में मरीजों की पुष्टि होने पर प्रोटोकॉल के तहत कार्यालय बंद कराया जा रहा है।