-कर्मचारी महासंघ ने समय से वेतन भुगतान कराने के लिए निदेशक को पत्र लिखकर किया अनुरोध

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में कर्मचारी महासंघ ने संस्थान में संविदा और आउटसोर्स पर कार्यरत पैरामेडिकल, नॉन पैरामेडिकल कर्मियों के वेतन भुगतान में दो-दो माह का विलम्ब होने पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इसे प्रत्येक माह की 7 तारीख को कर्मचारी को भुगतान होना सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हुए निदेशक को पत्र लिखा है।
कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष सावित्री सिंह एवं महामंत्री एसपी यादव ने निदेशक को सम्बोधित पत्र में लिखा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नयी दिल्ली के फरवरी 23 के पत्र के अनुसार प्रत्येक माह की 7 तारीख को कर्मचारी के खाते में उनका वेतन भेज दिया जाता है। पत्र में कहा गया है कि जबकि यहाँ पीजीआई में कर्मचारियों को दो-दो माह के विलम्ब के साथ भुगतान किया जाता है। पत्र में निदेशक से अनुरोध किया गया है कि समय से वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करने के लिए आदेश देने की कृपा करें।
धनतेरस से पूर्व बोनस भुगतान की मांग
निदेशक को भेजे एक अन्य पत्र में संविदा और आउटसोर्स पर कार्यरत पैरामेडिकल, नॉन पैरामेडिकल कर्मियों को दीपावली पर दिए जाने वाले बोनस का भुगतान धनतेरस से पूर्व करने सम्बन्धी आदेश फर्म को देने का अनुरोध भी किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times