उत्तराखंड में चल रही आईएमए चिकित्सकों की हड़ताल के समर्थन में लिया फैसला

लखनऊ। आईएमए उत्तराखंड के चिकित्सक क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं। इस दौरान चिकित्सकों ने अपने क्लीनिक तथा छोटे व मझोले हॉस्पिटल को बंद कर रखा है। इस बंदी के समर्थन में आईएमए ने देश भर की अपनी शाखाओं से आह्वान किया है कि सभी चिकित्सक गुरुवार 21 फरवरी को एकजुटता दिवस मनाते हुए काला फीता बांधकर कार्य करें।
इसी के तहत आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ जीपी सिंह और सचिव डॉ जेडी रावत ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए आईएमए सदस्यों से अपील की है कि लखनऊ में भी आईएमए के सभी सदस्य काला फीता बांधकर विरोध जताते हुए एकजुटता दिवस मनायें।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times