-पूर्व में निर्धारित थे 1600 रुपये, ज्यादा लिये तो होगी कार्रवाई
-टेक्नीशियन के नमूना लेने आने की स्थिति में देने होंगे 900 रुपये

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच के लिए फीस का पुनर्निर्धारण कर दिया है, अब जीएसटी सहित 700 रुपये में जांच होगी, अभी तक यह जांच 1600 रुपये में हो रही थी। लैब द्वारा नमूना कलेक्शन करने की स्थिति में यह धनराशि 900 रुपये निर्धारित की गयी है।
इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आरटीपीसीआर से जांच के लिए अब संशोधित किये गये रेट से अधिक शुल्क लिया जाना एपिडेमिक डिजीज 1897 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 के संगत प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times