लखनऊ। केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद द्वारा होम्योपैथी पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 13 एवं 14 मई 2017 को होटल अशोका, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमें देश के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के लगभग एक हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें कॉलेजों के प्राचार्यों सहित विभागाध्यक्ष शामिल हैं।
यह जानकारी केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनुरुद्ध वर्मा ने दी है उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्य रूप से भारत में होम्योपैथी शिक्षा के मानकों का परिदृश्य, नीति आयोग द्वारा केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के स्थान पर राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के गठन हेतु प्रस्तावित बिल, होम्योपैथिक कॉलेजों के निरीक्षण में पारदर्शिता एवं होम्योपैथिक कॉलेजों में नीट के माध्यम से प्रवेश आदि विषयों पर व्यापक विचार विमर्श किया जायेगा।
उन्होंने होम्योपैथिक कॉलेजों के प्राचार्यों एवं विभागाध्यक्षों से राष्ट्रीय महत्व के इस सम्मेलन में भाग लेकर अपना योगदान एवं बहुमूल्य विचार देने की अपील की है।
