Tuesday , January 13 2026

होम आईसोलेशन : तीमारदार को भी करना होगा इन नियमों का सख्‍ती से पालन

-यूपी सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश, ध्‍यानपूर्वक करना होगा इन नियमों का पालन

अमित मोहन प्रसाद

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन की अनुमति को मंजूरी प्रदान कर दी है। लेकिन इसके लिए प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके लिए गाइडलाइन्‍स तय की गयी हैं, मरीज के साथ ही मरीज की देखभाल करने वाले व्‍यक्ति के लिए भी सख्‍त गाइडलाइन्‍स हैं। होम आईसोलेशन की अनुमति उन्‍हीं कोरोना पॉजिटिव के लिए है जिन्‍हें कोई लक्षण नहीं हैं।

अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी इन गाइडलाइन्‍स पर अगर नजर डालें तो इसमें शामिल किये गये बिन्‍दुओं का लब्‍बोलुआब यह है कि इन दिशानिर्देशों में संक्रमण को फैलने से रोकने की और मरीज की तबीयत पर लगातार नजर रखने की सारी बातें लिखी हैं।