Wednesday , March 22 2023

कैंसरग्रस्‍त बच्‍चों को मिला होली का शानदार तोहफा

ईश्‍वर चाइल्‍ड वेलफेयर सोसाइटी लगातार कर रही कैंसरग्रस्‍त मरीजों की मदद

 

लखनऊ। ईश्‍वर चाइल्‍ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्‍वावधान में सोमवार को किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय केजीएमयू में भर्ती कैंसर के मरीजों को होली के उपलक्ष्‍य में उपहार प्रदान किये गये।

सोसाइटी की संस्‍थापक सपना उपाध्‍याय ने बताया कि कैंसरग्रस्‍त बच्‍चों को व्‍हील चेयर, बिस्‍तर, गद्दे और वाकर दिये गये। इसके अतिरिक्‍त रोज की तरह कैंसर मरीज व उनके तीमारदारों को भोजन भी प्रदान किया गया। यह मदद कल्‍पना श्रीवास्‍तव, पूजा वैद्य, निलेश, कुसुम सक्‍सेना की ओर से प्रदान की गयी। सोसाइटी की ओर से सपना उपाध्‍याय ने इन दानदाताओं का आभार जताया है।