लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जीएवीआई के एक भ्रमण दल ने महिला कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी से कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान प्रो. जोशी ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने नियमित टीकाकरण के कार्यों में रुचि लेकर काम नहीं किया। टीकाकरण के मामले में वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही जागरूक है। परिवार कल्याण के क्षेत्र में सरकार गंभीरता से काम कर रही है। टीकाकरण के क्षेत्र में हम जनता को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला कल्याण व बाल विकास के क्षेत्र में हमारी भारी भरकम टीम काम कर रही है। महिला समाख्या, आशा बहू इत्यादि को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।
महिला कल्याण मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम को बहुत आगे ले जाना है। मेरी सेहत-मेरा निर्णय थीम का अनुसरण किया जा रहा है। इस अवसर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक आलोक कुमार महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. नीना गुप्ता सहित अंतर्राष्ट्रीय संस्था जीएवीआई के सदस्य उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times