
लखनऊ। राजकीय होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी रसूलपुर सादात, जनपद लखनऊ में आज एक होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में 497 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं निशुल्क उपलब्ध करायी गयीं।
प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 ममता सचान के सौजन्य से लगाये गये इस निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में आये मरीजों की पैथोलॉजिकल जांचें, ब्लड प्रेशर की जांच के बाद उन्हें निशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गयीं।
डॉ ममता सचान ने बताया कि शिविर का उद्घाटन, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 वीएन तिवारी द्वारा किया गया, शिविर में डा0 ममता सचान के अतिरिक्त, डा आरके मिश्रा, डा राकेश बाजपेई के साथ ही वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा विमला रावत, डा रेखा यादव तथा जयप्रकाश वर्मा ने भी मरीजो को उपचार एवं परामर्श दिया।
शिविर के आयोजन में सहयोग ग्राम प्रधान विशाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजराज मोहन यादव, पूर्व प्रधान जगदीश यादव, राधेश्याम शर्मा, प्रकाश मौर्या, धनपत, अशफाक अहमद, विनोद कुमार श्रीवास्तव, विवेक, सूर्यांश तथा मोहित आदि का सहयोग रहा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times