-रोगियों को सुगमता एवं शीघ्रता से दवाइयां देने के लिए की गयी व्यवस्था

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान की नवीन ओ पी डी के द्वितीय तल पर ओ पी डी HRF (हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड) के चार अतिरिक्त काउंटर को क्रियाशील किया गया है। 1 जुलाई को संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमन ने फीता काटकर काउंटर का उद्घाटन किया।
यह जानकारी देते हुए संस्थान द्वारा बताया कि इन काउंटर पर रोगी परिजन ओ पी डी में डाक्टर द्वारा लिखी गयी दवाइयों के पर्चे निकलवा सकते हैं और पैसे जमा कर सकते हैं। इससे ओ पी डी HRF में रोगियों को सुगमता एवं शीघ्रता से दवाइयां दी जा सकेगी।
इस अतिरिक्त काउंटर के खुलने से व्यस्ततम समय में दवाइयां लेने में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा और भीड़ को भी प्रंबधित किया जा सकेगा।
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय धीराज, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर वी के पालीवाल, चेयरमैन, एच आर एफ, प्रोफेसर आदित्य कपूर और सीनियर स्टोर परचेज ऑफिसर अभय मेहरोत्रा भी उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times