-इंडिया के बेस्ट डॉक्टर्स अवार्ड्स की शृंखला में मिला मोस्ट कंम्पैशनेट डॉक्टर अवॉर्ड

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 1 जुलाई के अवसर पर लखनऊ के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ शाश्वत विद्याधर को कई जगह सम्मानित किया गया।
जयपुर में होटल हिलटन में आयोजित नेशनल हेल्थकेयर कांफ्रेंस में डॉ.शाश्वत विद्याधर को मोस्ट कंम्पैशनेट डॉक्टर अवॉर्ड से नवाज़ा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मादान दिलावर, अतिविशिष्ट अतिथि जयपुर की महापौर डॉ सौम्य गुर्जर रहीं। डॉ शाश्वत को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ द्वारा भी “सर्टिफिकेट ऑफ़ ऑनर “से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रकृति भारती परिसर बिंदौवा मोहनलालगंज में आरएसएस के सह-सम्पर्क प्रमुख पूर्वी क्षेत्र मनोज जी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भी डॉ शाश्वत को सम्मानित किया गया। गरीबो के डॉक्टर कहे जाने वाले डॉ शाश्वत विद्याधर पुराने लखनऊ लक्ष्मणगंज में प्रिशा चैरिटेबल क्लिनिक चलाते हैं, जहां वे निःशुल्क मरीज़ देखते हैं। डॉ शाश्वत सेंट मेरी अस्पताल लक्ष्मणगंज व प्रीमियर डायगनोस्टिक पुराना हैदरगंज चौराहा के सहसंसचालक भी है| वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक भी हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times