-31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गये थे डॉ नरेन्द्र अग्रवाल
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम पद पर तैनात डॉ रतनपाल सिंह सुमन को महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया है। इस आशय का कार्यालय ज्ञाप उत्तर प्रदेश के सचिवालय के चिकित्सा अनुभाग-2 द्वारा आज 5 नवंबर को सचिव रंजन कुमार द्वारा जारी किया गया है।
ज्ञात हो बीती 31 अक्टूबर को डॉ नरेंद्र अग्रवाल के महानिदेशक परिवार कल्याण पद से सेवानिवृत होने के बाद इस पद पर नए महानिदेशक की तैनाती होने तक निदेशक डॉ दिनेश कुमार को कार्यवाहक महानिदेशक की तरह कार्य सौंपा गया था। आदेश के बाद डॉ रतनपाल सिंह ने महानिदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।