Thursday , October 26 2023

गैर पंजीकृत लोगों को वैक्‍सीन देने पर महानिदेशक ने दी चेतावनी

-अगर ऐसी सूचना मिली तो अधिकारियों/कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ राकेश दूबे ने निर्देश दिए हैं कि कोविन पोर्टल पर केवल पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर का ही टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। अगर किसी गैर पंजीकृत लाभार्थी को टीका लगाया गया तो संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

महानिदेशक ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजे अपने पत्र में कहा है कि 16 जनवरी 2021 से किये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण के विषय में संज्ञान में आया है कि कुछ जनपदों द्वारा गैर पंजीकृत लाभार्थियों का भी कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है, यह एक अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड पोर्टल पर केवल पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर का ही टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें एवं किसी भी दशा में गैर पंजीकृत लाभार्थी का टीकाकरण न किया जाए। उन्होंने कहा है कि भविष्य में इस तरह की सूचना संज्ञान में आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।