Friday , October 13 2023

यूपी में कोविड संक्रमण कम, लेकिन टेस्टिंग में कमी नहीं 24 घंटों में 2,63,033 टेस्‍ट

-प्रदेश में 190 नये संक्रमित, 25 की मौत, इस समय 3,046 सक्रिय मरीज   

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि सभी लोग सावधानी बरतें, प्रदेश में कोविड संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क पहनें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। संक्रमण कम होने के बावजूद टेस्टिंग में कमी नहीं की गयी है।

यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 3 टी ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के साथ-साथ आशिंक कोरोना कर्फ्यू, निगरानी तथा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिन प्रदेशों में डेल्टा प्लस संक्रमण है, उन प्रदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी, टेस्टिंग तथा उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी करवायी जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री के 3 टी फॉर्मूले के कारण प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है, जबकि अन्य प्रदेशों में कोविड के केस ज्यादा आ रहे हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद  टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,63,033 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5,73,48,462 सैम्पल की जांच की गयी है, जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 190 नये मामले आये हैं, जबकि 25 लोगों की दुखद मौत हुई है।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 261 लोग तथा अब तक 16,80,174 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 3,046 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1868 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,61,54,182 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 43,25,246 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 3,04,79,428 डोजेस लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ प्रदेशों में कोविड के वैरिएंट डेल्टा प्लस के मामले प्रकाश में आ रहे है, इसलिए सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिये।