Wednesday , October 11 2023

यूपी में कहर बरपा रहा कोरोना, 1664 नये मरीज, लखनऊ में लगातार सबसे ज्‍यादा मरीज मिल रहे

-24 घंटों में 21 लोगों की मौत भी, लखनऊ में 196 नये मामले

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 उत्तर प्रदेश में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कहर बरपा रही है। 24 घंटों में इससे 21 लोगों के मरने तथा 1664 नए संक्रमित मरीजों के मिलने की सूचना है। राज्‍य मे अब तक 955 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है।

शासन द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 जुलाई अपरान्‍ह 3 से 13 जुलाई अपरान्‍ह 3 बजे तक जिन 21 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ और प्रयागराज में तीन-तीन लोगों की, वाराणसी, एटा में दो-दो लोगों की तथा मेरठ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बरेली, हरदोई, कन्नौज, बलिया, झांसी, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर और महोबा में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।

इसके अतिरिक्त इस अवधि में 1664 नए मामले सामने आए हैं इनमें सर्वाधिक 196 केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 120, गौतम बुद्ध नगर में 90, कानपुर नगर में 83, मेरठ में 57, आगरा में 9, सहारनपुर में 13, फिरोजाबाद में 10, मुरादाबाद में 56, वाराणसी में 67, रामपुर में 14, जौनपुर में 23, बस्ती में 10, बाराबंकी में 3, अलीगढ़ में 30, हापुड़ में 21, बुलंदशहर में 33, अयोध्या में 13, गाजीपुर में 6, अमेठी में एक, आजमगढ़ में 11, बिजनौर में 13, प्रयागराज में 48, संभल में 20, बहराइच में 3, संत कबीर नगर में 22, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में 16, सुल्तानपुर में 16, गोरखपुर के 47, मुजफ्फरनगर में 41, देवरिया में 69, लखीमपुर खीरी में एक, गोंडा में चार, अमरोहा में 11, अंबेडकरनगर में तीन, बरेली में 29, इटावा में नौ, हरदोई में 43, महाराजगंज में 12, फतेहपुर में 12, कौशांबी में 37, कन्नौज में पांच, पीलीभीत में 8, शामली में नौ, बलिया में 29, जालौन में तीन, सीतापुर में 1, बदायूं में 35, भदोही में 8, झांसी में 36, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में 33, मिर्जापुर में 14, फर्रुखाबाद में 9, उन्नाव में 13, बागपत में एक, औरैया में एक, श्रावस्ती में चार, एटा में पांच, बांदा में पांच, हाथरस में एक, मऊ में 3, चंदौली में 13, कानपुर देहात में छह, शाहजहांपुर में 18, कासगंज में 9, कुशीनगर में 44, सोनभद्र में 11, हमीरपुर में 9 और ललितपुर में 2 नए मरीज पाए गए हैं। इस अवधि में 869 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, अब डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 24,230 पहुंच गई है। इस समय 12972 लोगों का इलाज चल रहा है।