Wednesday , October 11 2023

लंदन में बरस रही आफत, कोरोना का वायरस का नया रूप आया सामने

-क्रिसमस पर पांच दिवसीय बबल कार्यक्रम रद, घर के बाहर लोगों से मिलने पर

-70 प्रतिशत ज्‍यादा तेजी से फैलता है नये प्रकार का कोरोना वायरस

बोरिस जॉनसन

लखनऊ/लंदन। लंदन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार की पहचान हुई है यह नये प्रकार का कोरोना वायरस 70% ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। इसका ज्‍यादा प्रकोप लंदन और साउथ इंग्‍लैंड में ज्‍यादा है। इसके चलते यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को प्रस्तावित पांच दिवसीय क्रिसमस बबल कार्यक्रम को रद करने की घोषणा करते हुए प्रतिबंधों को और सख्‍ती से लागू किये जाने की घोषणा की। अब ज्‍यादा प्रभावित इलाकों में लोगों को घर से निकल कर किसी दूसरे से मिलने पर रोक लगा दी गयी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोरिस जॉनसन ने शनिवार को कहा कि राजधानी लंदन और साउथ इंग्लैंड के जिन इलाकों में पहले से प्रतिबंध लगे हुए हैं वहां और ज्यादा सख्‍ती करते हुए चौथे चरण के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। इन प्रतिबंधों में लोगों को अपने घर से बाहर किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने-जुलने पर रोक रहेगी। यह रोक क्रिसमस उत्सव के दौरान भी लागू रहेगी। इसके अतिरिक्त जिन क्षेत्रों में कम प्रतिबंध लागू हैं, वहां भी सिर्फ क्रिसमस के दिन यानी सिर्फ 25 दिसम्‍बर को तीन परिवारों को आपस में मिलने की छूट है।