-केजीएमयू से पासआउट वर्ष 2019-20 के 18 डिप्लामोधारकों ने लिया हिस्सा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल एवं पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार दिलाने के लिए आज कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें वर्ष 2019-20 के डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन उत्तीर्ण 18 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह आयोजन केजीएमयू प्लेसमेंट सेल के नोडल ऑफीसर डॉ आरके गर्ग और पैरामेडिकल विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ अनिल निश्चल की देखरेख में हुआ।
कलाम सेंटर में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट का संचालन पैरामेडिकल सेल की इंचार्ज शिवांगी श्रीवास्तव ने किया। इस कैम्पस प्लेसमेंट में सेवा प्रदाता कम्पनी मेसर्स डीसीडीसी किडनी केयर के रोजगार प्रबंधन द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि एचआर अनुज प्रताप सिंह, थैरेपिटिक एंड टेक्निकल एनॉटिक शेख सादिक, टेक्निकल संजय चौधरी ने छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा और मौखिक साक्षात्कार लिया। इस आयोजन में डॉ कौशल किशोर अग्रवाल, डायलिसिस की डिमॉन्सट्रेटर मंजरी शुक्ला एवं प्लेसमेंट सेल के अन्य सदस्य वीनू दुबे, प्रहलाद मौर्या, सचिन शर्मा, आकांक्षा दीप की सहभागिता रही।
