-गोमती पुस्तक मेले में अपने बच्चों की स्टोरी बुक ‘कुंभ’ को लेकर बच्चों से पूछे प्रश्न

लखनऊ। पूर्व आईएएस अधिकारी व नेशनल बुक ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ अनीता भटनागर जैन ने पुस्तक पढ़ने के महत्व को बताते हुए कहा है कि किताबें हमारे विचारों और व्यक्तित्व को ढालती हैं, उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारे मस्तिष्क का भोजन हैं।
डॉ जैन ने ये विचार यहां गोमती पुस्तक मेले के उद्घाटन के बाद अपने बच्चों की स्टोरी बुक ‘कुंभ’ के इंटरएक्टिव स्टोरी टेलिंग सेशन के दौरान अपने सम्बोधन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जितना समय हम सोशल मीडिया पर खर्च करते हैं उतने समय में साल भर में 200 किताबें पढ़ी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ‘कुंभ’ 10 भाषाओं में उपलब्ध है और इसका फ्रेंच संस्करण अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला, पेरिस 2022 में भेजा गया था।
‘कुंभ’ के इंटरएक्टिव स्टोरी टेलिंग सेशन के दौरान जिन बच्चों से सुनायी गयी कहानी के बारे में पूछे गये सवालों का सही उत्तर दिया उन्हें इनाम में किताब दी गयी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times