-फिरोजाबाद के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना की पाल बघेल धनगर समाज ने

सेहत टाइम्स
लखनऊ। पाल बघेल धनगर समाज के लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के पुत्र जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह का जन्मदिन 27 जून को वृद्ध आश्रम में फल वितरित कर और केक काटकर मनाया गया।
पाल बघेल धनगर समाज द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लख्मीचंद बघेल और यूपी नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न पाल ने वृद्ध आश्रम में सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर अतुल प्रताप के लिए बड़े बुजुर्गों से दुआ लेकर उनके स्वस्थ रहने के साथ ही राजनीति के उच्च शिखर पर पहुंचने की मंगल कामना की। इस मौके पर गौरव कश्यप, सोनू पाल, रजनीश पाल, बंसी गोरा, अनुपम पाल, सुरेंद्र पाल, अभिषेक पाल, सनी पाल के साथ पाल समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times