-कुलाधिपति-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में सादगी भरे माहौल में किया लॉन्च
-विवि के अस्थायी कार्यालय पहुंचे आईएमए लखनऊ के पदाधिकारियों ने दी कुलपति को बधाई

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। नवगठित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के प्रतीक चिन्ह (लोगो) को कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से लॉन्च किया। कोविड काल के चलते किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नहीं किया गया था। सिर्फ इस मौके पर विवि के कुलपति डॉ एके सिंह व रजिस्ट्रार अनिल कुमार उपस्थित रहे।
ज्ञात हो देश भर से प्राप्त हजारों डिजाइन के लोगो में से आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अमिता जैन एवं आर्किटेक्ट व ग्राफिक डिजाइनर रचित सिंह द्वारा तैयार किये गए प्रतीक चिन्ह को प्रख्यात विद्वानों की टीम ने फाइनल किया। इस विश्वविद्यालय का स्लोगन है ‘आरोग्यम अटल अमृतम’ यानी ‘आरोग्य ही अटल अमृत है’।

इसके पश्चात केजीएमयू कैंपस में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के अस्थायी कार्यालय में कुलपति डॉक्टर ए के सिंह ने प्रतीक चिन्ह को अन्य चिकित्सकों व सहयोगियों के बीच प्रदर्शित किया। आपको बता दें डॉ एके सिंह आईएमए से भी जुड़े हैं, प्रतीक चिन्ह जारी होने की बधाई देने के लिए इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें आईएमए लखनऊ की अध्यक्ष डॉक्टर रमा श्रीवास्तव, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ जीपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष (2017) डॉ पीके गुप्ता, अगले साल के लिए प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ मनीष टंडन, सचिव डॉक्टर जेडी रावत, डॉ राकेश सिंह, डॉ मनोज अस्थाना, डॉ एस सी श्रीवास्तव और डॉ अभिषेक शुक्ला शामिल थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times