सीएमओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दी दवा व आवश्यक सलाह
लखनऊ। सहारा हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती गोरखपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर में एच1एन1 की पुष्टि हुई है। हलांकि हालत ठीक है, स्वाइन लू की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और सीएमओ कार्यालय की टीम ने अस्पताल पहुंच कर मरीज समेत परिवार व संपर्क में रहने वालों को बचाव में टैमी फ्लू दवा उपलब्ध करायी साथ ही मरीज को आईसोलेट रहने की सलाह दी।
सीएमओ डॉ.जीएस बाजपेई ने बताया कि गोरखपुर निवासी 41 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद पुत्र उमा शंकर प्रसाद को बीते 30 जून से बुखार आ रहा था, मामूली दवाएं फायदा न करने और सांस लेने में दिक्कत बढऩे पर उन्हें गोरखपुर में ही निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 5 जुलाई को हालत बिगडऩे पर वेंटीलेटर भर्ती किया गया था, आराम न मिलने पर अगले दिन लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ में 7 जुलाई को सहारा हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था, साथ ही पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एच1एन1 की जांच कराई गई, पुष्टि हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज को आईसोलेट करने के निर्देश के साथ ही बचाव के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।
सावधानी व बचाव
स्वाइन लू रोगी के परिवारीजनों को बचने के लिए आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ.पीके गुप्ता ने बताया कि –
– दिन में कम से कम छह बार साबुन से हाथ धोना चाहिये
– हाथ से नाक और मुंह को बार नहीं छूना चाहिये
– नमक के गुनगुने पानी से सुबह शाम गरारा करें
– विटामिन सी की गोली जिंक के साथ ले
– नींबू, संतरा और आवलें का सेवन करें
– अदरक, काली मिर्च और तुलसी पत्ती युक्त चाय का सेवन दिन में तीन बार करें
– छींकते -खांसते समय नाक और मुंह के सामने साफ रूमाल रखें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में रूमाल का प्रयोग बतौर मास्क करें
– मौसमी फल, भरपूर सलाद और पौष्टिक भोजन का सेवन करें

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times