-जयंती पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष का बयान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसे युवा राजनीतिज्ञ हैं देश को प्रगति की ओर ले जाने के साथ ही समतामूलक समाज की स्थापना के पक्षधर हैं।
उन्होंने कहा कि ‘भारतीय राजनीति में युवाओं का योगदान सदैव रहना चाहिए, युवाओं के नए और प्रगतिशील विचार देश को प्रगति की ओर तो ले जाते ही हैं साथ में समतामूलक समाज की स्थापना और देशवासियों में राष्ट्रभक्ति का रक्तसंचार भी बढ़ता है।‘ 30 वर्ष की आयु में शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व पटल पर अपने भाषण से यह संदेश दिया था। डॉ आशुतोष ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश में वही संदेश और क्रियाशीलता यहां का युवा अखिलेश यादव में देखता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times