-अजंता हॉस्पिटल में चार दिन के बच्चे का हुआ आधार नामांकन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सहयोग से निजी और सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों के आधार नामांकन की शुरुआत की गई है।
आज इस प्रक्रिया की शुरुआत लखनऊ के आलमबाग स्थित अजंता हॉस्पिटल से की गई है जहा आईपीपीबी के आधार ऑपरेटर अमर बहादुर द्वारा 4 दिन के बच्चे का आधार नामांकन किया गया। अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्रामीण डाक सेवक अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर टैबलेट के माध्यम से बच्चों का आधार नामांकन करेंगे। यह आधार नामांकन निःशुल्क होगा। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले से ही राज्य के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में जन्म के समय ही बच्चों का आधार नामांकन किया जा रहा है।
