Sunday , February 9 2025

बलरामपुर चिकित्सालय में दुर्लभ रोग की जटिल सर्जरी में निकाला गया तीन किलो का ट्यूमर

-हाइपरटेंशन, हाइपोथायरायडिज्म और हाइपोकैलेमिया जैसे रोगों से ग्रस्त थी महिला, पिट्यूटरी ग्लैंड का भी हो चुका था ऑपरेशन

डॉ एसआर समद्दर

सेहत टाइम्स

लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने एक दुर्लभ और जटिल स्त्री रोग की सर्जरी में तीन किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला है। Bicornuate Uterus (Duplication of Uterus) एवं Multiple Fibroid Tumor से ग्रस्त 45 वर्षीय, महिला निवासी धसुआ खाल, मनकापुर, गोंडा, को पेट दर्द एवं सूजन की शिकायत के साथ बीती 2 जनवरी 2025 को ओपीडी में भर्ती किया गया था।

सर्जरी टीम को लीड करने वाले डॉ एसआर समद्दर ने बताया कि विस्तृत जांच में पता चला कि मरीज Bicornuate Uterus (Duplication of Uterus) एवं Multiple Fibroid Tumor से ग्रसित थीं। इसके अलावा, मरीज को हाइपरटेंशन (H.T.), हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) और हाइपोकैलेमिया (Hypokalemia) जैसी गंभीर बीमारियां भी थीं। उन्होंने बताया कि पूर्व में मरीज का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज गोंडा एवं S.G.P.G.I. में किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन जटिलताओं के कारण संभव नहीं हो पाया।

डॉ समद्दर के अनुसार मरीज का पिट्यूटरी ग्लैंड का ऑपरेशन 7 वर्ष पूर्व हो चुका था, ऐसे में निश्चेतना (Anesthesia) देना भी चुनौतीपूर्ण था। इस मामले में एनेस्थेटिस्ट एवं न्यूरो सर्जन से गहन चर्चा के बाद बीती 5 फरवरी 2025 को बलरामपुर चिकित्सालय में ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।

ऑपरेशन लगभग 2 घंटे तक चला, जिसमें बड़ी मेहनत और सावधानी के साथ Bicornuate Uterus एवं ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। ट्यूमर का साइज 30 X 22cm तथा वज़न 3 kg था। सर्जरी के दौरान 2 यूनिट रक्त चढ़ाना पड़ा।

ऑपरेशन करने वाली टीम

डॉ. एस. आर. समद्दर (सर्जन)

डॉ. शुभम गोयल (रेजिडेंट सर्जन)

डॉ. पीयूष कुमार (निश्चेतना विशेषज्ञ)

डॉ. अंजुम (SR, एनेस्थीसिया)

डॉ. शिफा जावेद (JR, एनेस्थीसिया)

इसके अतिरिक्त सहायक स्टाफ में महेंद्र कुमार एवं सुमैया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मरीज से निकाले गए स्पेसिमेन को पैथोलॉजी विभाग में सुरक्षित रखा गया।

निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि बलरामपुर चिकित्सालय में इस दुर्लभ एवं जटिल सर्जरी का सफल निष्पादन हमारे चिकित्सकों की दक्षता और समर्पण को दर्शाता है। मरीज की जटिल चिकित्सीय स्थिति को देखते हुए यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी टीम ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। बलरामपुर चिकित्सालय हमेशा उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.