Wednesday , October 11 2023

कोरोनावायरस के लक्षण वाले व्‍यक्ति को बिजनौर में भर्ती कराया गया

-अभी तक एक भी मरीज में कोरोनावायरस होने की पुष्टि नहीं

लखनऊ। चीन से फैले कोरोनावायरस ने अब कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो कोरोनावायरस के लक्षणों वाले एक मरीज को आज गुरुवार को बिजनौर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह जानकारी उत्‍तर प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में देते हुए बताया गया है कि अभी तक किसी भी व्‍यक्ति को कोरोनावायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक उत्तर प्रदेश के रहने वाले यात्री जो चीन से आए हैं, उनकी संख्या 1232 है इनमें वर्तमान समय में 581 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है, जबकि 651 यात्री ऐसे हैं जिनकी निगरानी के 28 दिन पूरे हो गये हैं। आपको बता दें कि लक्षण वाले लोगों की 28 दिनों तक निगरानी की जाती है, इस बीच अगर कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं होती है तो यह मान लिया जाता है कि यह व्‍यक्ति संक्रमण से मुक्‍त है।

बुलेटिन में बताया गया है कि‍ एनआईवी पुणे और केजीएमयू में अब तक 65 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें 56 नमूनों की रिपोर्ट नि‍गेटिव है, जबकि नौ नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।