-कार्डियक अरेस्ट की आशंका जतायी जा रही, पोस्टमॉर्टम के बाद होगी मौत के कारणों की पुष्टि

सेहत टाइम्स
लखनऊ। लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय आशियाना लखनऊ में कार्यरत सफ़ाई कर्मचारी किरन देवी की ड्यूटी के दौरान अचानक बाथरूम में गिरने के बाद मौत हो गयी, चिकित्सकों के अनुसार मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (दिल की धड़कन रुकना) लग रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद होगी। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।
यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि 45 वर्षीय कर्मचारी लगभग तीन वर्ष से निजी कम्पनी सन फैसिलिटी के कर्मचारी के रूप में कार्य करती थी। शाम करीब चार बजे ड्यूटी के दौरान चक्कर खाकर वह बाथरूम में गिर गयी, तुरंत ही इमरजेंसी से डॉक्टरों को बुलाया गया, डॉक्टरों ने काफी कोशिश करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृत्यु का समय लगभग शाम को 7 बजे, मौत कार्डियक अरेस्ट से संभावित है, विस्तृत विवरण पोस्टमार्टम के बाद निश्चित होगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर कर्मचारी पारा में रहती थी, उसके परिवार में एक पुत्री जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष और दो पुत्र हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times