Sunday , January 11 2026

सुरक्षा व पुलिसिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर

-राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए प्रवेश प्रारंभ

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) ने शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह विश्वविद्यालय एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, पुलिसिंग, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करता है।

आरआरयू का मुख्य परिसर लावड़, गांधीनगर (गुजरात) में स्थित है, जबकि देशभर में इसके छह क्षेत्रीय परिसर संचालित हैं। इनमें से एक परिसर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है, जहाँ विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर सुरक्षा प्रबंधन एवं शारीरिक शिक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर पुलिस प्रशासन एवं रणनीतिक प्रबंधन, आपदा प्रबंधन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा तथा साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल फॉरेंसिक जैसे आधुनिक एवं रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्नातकोत्तर डिप्लोमा स्तर पर पुलिस प्रशासन (अंग्रेज़ी माध्यम – हाइब्रिड मोड) तथा स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग (हाइब्रिड मोड) के पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं, जिनमें सेवारत पेशेवरों के लिए कार्यकारी कार्यक्रम भी शामिल हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट rru.ac.in/uttar-pradesh-campus पर विज़िट कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी सहायता के लिए ई-मेल admission.up@rru.ac.in अथवा मोबाइल नंबर 6393230336 एवं 9838738480 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.