-वाराणसी में छापा नशीली दवाओं के 51 थोक विक्रेताओं की बिक्री रोकी गयी
-ड्रग लाइसेंस निरस्त, 12 फर्म्स पर एफआईआर भी दर्ज कराने का निर्देश

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) डॉ रोशन जैकब ने आज 13 नवम्बर को मुख्यालय एवं 10 औषधि निरीक्षकों की टीम के साथ वाराणसी में नशीली औषधियों के थोक विक्रेताओं पर छापा डाला। औषधि नियंत्रण मुख्यालय एवं जनपद वाराणसी में औचक छापेमारी करते हुए 51 थोक विक्रेताओं की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर दी है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी के दौरान वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रमुख थोक विक्रेताओं जैसे APCO Medicare India Pvt. Ltd., Mahakal Medical Store, D.S.A. Pharma, Nishant Pharma, Hari Om Pharma, G.D. Enterprises, New P.L. Pharma, Asha Distributors, New Vriddhi Pharma, P.D. Pharma, Purna Pharma और Khushi Medical सहित कई प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर सभी फर्मों के ड्रग लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए है। वहीं सभी 12 फर्मो पर प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।वाराणसी के 51 नशीली औषधियों के थोक विक्रेताओं के लाइसेंस पर “स्टॉप सेल” आदेश लागू कर तथा प्रत्येक फर्म के भंडारण, वितरण, क्रय-विक्रय और रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times