-केएसएसएससीआई में मनायी गयी धन्वन्तरि जयंती

सेहत टाइम्स
लखनऊ। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, (केएसएसएससीआई) लखनऊ में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, अवध प्रान्त एवं युवराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में 18 अक्टूबर को धन्वंतरि जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान इकाई के अध्यक्ष डा.प्रमोद गुप्ता, डा. विजेंद्र, डा. वरुण विजय, डा. सबुही कुरैशी, पी.पी रावत एवं रजनीकांत वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान धन्वंतरि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर निदेशक, प्रो.ऍम. एल.बी.भट्ट ने भगवान धन्वंतरि जी के जीवन, चिकित्सा विज्ञान में उनके योगदान एवं आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली में आयुर्वेदिक विचारधारा के समन्वय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में संस्थान के चिकित्सक गण, रेज़िडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा.अभिषेक पाण्डेय, डा. अभिषेक सिंह एवं डा. प्रज्ञा ने किया एवं अंत में सभी ने भगवान धन्वंतरि से देश एवं समाज के स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times