Wednesday , September 24 2025

आशा वर्कर, सी एच ओ, कम्युनिटी फार्मेसिस्ट के समर्थन से दवाओं का दुष्प्रभाव रिपोर्ट करना होगा आसान

-फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने पूरे सप्ताह चलाया फार्माकोविजिलेंस जागरूकता अभियान

सेहत टाइम्स

लखनऊ। आशा वर्कर, सी एच ओ, कम्युनिटी फार्मेसिस्ट के समर्थन से दवाओं के दुष्प्रभाव की रिपोर्ट करना आसान और प्रभावशाली हो सकेगा। सभी चिकित्सालयों को फार्माकोविजिलेंस के लिए सतर्क रहना मरीजों की जीवन रक्षा के लिए अनिवार्य है।
इंडियन फार्माकोपिया कमीशन के निर्देशन में औषधियों के प्रतिकूल प्रभाव को रिपोर्ट करने की संस्कृति का निर्माण करने के लिए फार्मेसिस्ट फेडरेशन द्वारा की गयी अपील पर एक सप्ताह तक पूरे उत्तर प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए, जिसका समापन आज एटा में आयोजित वेबिनार में किया गया, जिसमें फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा अपना व्याख्यान देते हुए यह अपील की गई। संस्थान के निदेशक डॉ सत्येंद्र के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए।

इसके पूर्व विभिन्न संस्थानों के साथ प्रदेश सरकार के एफ एम रेडियो और आकाशवाणी सहित अनेक चैनलों पर वार्ताएं प्रसारित की गईं। कल प्रयागराज में एक सेमिनार आयोजित हुआ जिसमे मंडल के फार्मेसिस्ट शामिल थे, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय में आयोजित वेबिनार को भी सुनील यादव के साथ निदेशक डॉ शैलेंद्र, प्रो विजय, प्रो अजय शुक्ला, प्रो विष्णु,प्रो कुणाल ने भी संबोधित किया।

जनता को यह बताने का प्रयास किया गया कि यदि कोई भी दवा गलत प्रतिक्रिया देती है तो टोल फ्री नंबर 1800-180-3024 या पीवीपीआई की वेबसाइट पर रिपोर्ट करिए । कोई भी स्वास्थ्य प्रदाता या मरीज स्वयं यह रिपोर्ट कर सकता है । इसमें मरीज की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाता है। यह मरीजों की सुरक्षा के लिए प्रभावी हथियार होगा।

श्री यादव ने बताया कि “आपकी सुरक्षा बस एक क्लिक दूर – पी वी पी आई को रिपोर्ट करें ” विषय के साथ भारत में 17 सितंबर से आज तक औषधि और औषधीय सामग्री द्वारा उत्पन्न प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया (एडवर्स ड्रग रिएक्शन) को रिपोर्ट करने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया गया।

फेडरेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार से भी अनुरोध किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों प्रधानों, आशा, आंगनबाड़ी आदि तक जागरूकता पहुंचाने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे औषधियों के दुष्प्रभाव से मरीज को बचाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.