-ऑपरेशन सिंदूर को बताया भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य का प्रतीक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ की ओर से भारतीय सैनिकों के सम्मान में 23 मई को सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल से भिटौली चौराहा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में भारी संख्या में चिकित्सकगण सम्मिलित हुए।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ के संयोजक डॉ.शाश्वत विद्याधर के नेतृत्च में निकाली गयी इस यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा थे। इस यात्रा में शामिल चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी हाथों में तिरंगा लेकर जोशीले नारे लगा रहे थे। उन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर को भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य का प्रतीक बताया। यात्रा में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ के संयोजक डॉ.शाश्वत विद्याधर, सहसंयोजक डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ.भास्कर सहित कई अन्य चिकित्सकगण व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times