-नव वर्ष चेतना समिति के भारतीय नववर्ष के दो दिवसीय आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में
सेहत टाइम्स
लखनऊ। नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में प्रति वर्ष नव विक्रम सम्वत्सर के आगमन पर समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इसी शृंखला की अगली कड़ी में विक्रम संवत् 2082 के शुभारम्भ पर आगामी 29 एवं 30 मार्च को आयोजित होने वाले दो दिवसीय समारोह में दूसरे दिन रविवार 30 मार्च (विक्रम संवत् 2082 के प्रथम दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को सायं 5.30 बजे सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण दीपोत्सव व नृत्य के माध्यम से ‘राम कहानी’ का प्रस्तुतिकरण होगा।


यह जानकारी देते हुए नव वर्ष चेेतना समिति के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता व सचिव डॉ सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारतीय कालगणना प्रणाली तथा विक्रम संवत्-आधारित हिंदू पंचांग के महत्व को जनसामान्य तक पहुंचाने और भारतीय संस्कृति की जड़ों को सुदृढ़ करने लिए गठित नव वर्ष चेतना समिति विगत 16 वर्षों से सतत् समर्पित है। इस वर्ष के समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार 19 मार्च को एक बैठक का आयोजन हलवासिया कोर्ट मेें समिति के संरक्षक सुधीर हलवासिया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। डॉ सुनील अग्रवाल ने कार्यक्रमों के बारे में बताया कि दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिन 29 मार्च को नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर सायं 5.30 बजे भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार कला मण्डपम में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या की सिद्धपीठ श्री हनुमन्निवास के पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह तथा मुख्य वक्ता के लिए ‘चिति’ प्रज्ञा-प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष सिंह को आमंत्रित किया गया है। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे। इसके अतिरिक्त सरोजनी नगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह व एटीईडब्ल्यूए तथा एनएमओपीएस के अध्यक्ष विजय कुमार ‘बंधु’ को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले इस उद्घाटन समारोह में समिति की वार्षिक पत्रिका ‘नव चैतन्य’ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी विशेषांक का विमोचन भी किया जायेगा। डॉ सुनील ने बताया कि समारोह का समापन समारोह बीरबल साहनी मार्ग पर गोमती नदी के किनारे खाटू श्याम मन्दिर परिसर में दीपोत्सव व कथा रंग फाउंडेशन, लखनऊ के कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत राम कहानी के साथ होगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस डॉ अनिता भटनागर जैन व विशिष्ट अतिथि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, लखनऊ की राजयोग-शिक्षिका ब्रह्मकुमारी राधा व सेंट जोजेफ स्कूल, लखनऊ की संस्थापक-अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल होंगी। इस समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त उषा गुप्ता करेंगी। समारोह में समिति की संरक्षक रेखा त्रिपाठी भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करायेंगी।
बैठक में अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता ने कहा कि इस बार के आयोजन को लेकर लोगों, विशेषकर महिलाओं में विशेष रूप से उत्सुकता दीख रही है। उन्होंने आशा जतायी कि सभी पदाधिकारियों एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के प्रयासों से आयोजित होने वाले दोनों कार्यक्रम सफल होंगे। बैठक में समिति के संरक्षक सुधीर हलवासिया व रेखा त्रिपाठी के साथ ही अन्य पदाधिकारियों में डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, राम स्वरूप यादव, राकेश कुमार यादव, अरुण कुमार मिश्र, डॉ हरेन्द्र श्रीवास्तव, इं. हेमन्त कुमार, संजीव श्रीवास्तव, पुनीता अवस्थी, डॉ रंजना द्विवेदी, राधेश्याम सचदेवा, भारत सिंह, संतोष कुमार सिंह, शोभित नारायण अग्रवाल, अजय कुमार सक्सेना, श्याम किशोर त्रिपाठी व श्यामजी त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
