-हजरतगंज में हुई घटना की पुलिस में शिकायत, ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की मांग

सेहत टाइम्स
लखनऊ। ई-रिक्शा चालक द्वारा नशे की हालत में चौपहिया वाहन को टक्कर मारने का आरोप लगा है। इस सम्बन्ध में इंदिरा नगर निवासी मनीष मिश्रा ने थाना हजरतगंज में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी गाड़ी (नंबर UP32PL8626) को ई-रिक्शा (नंबर UP32MN1394) द्वारा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है।
शिकायत के अनुसार, ई-रिक्शा चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था और उसकी गाड़ी में सवार लोग भी घटना के बाद डरकर भाग गए। इस टक्कर के चलते मनीष मिश्रा की गाड़ी को काफी नुकसान हुआ।
मनीष मिश्रा ने घटना के तुरंत बाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क किया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी तुलसी अंकित बालियान मौके पर पहुंचे और गाड़ी सहित आरोपी चालक को थाने ले गए।
शिकायतकर्ता मनीष मिश्रा ने अपनी गाड़ी के हुए नुकसान पर आरोपी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में यातायात सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times