-क्लीनकल बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलोजी लैब की सेवाओं का विस्तार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में स्थित बायोकेमिस्ट्री विभाग केजीएमयू के द्वारा संचालित जांच की सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिसके अन्तंगत मरीजों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए ओल्ड ओपीडी (पुरानी बिल्डिंग) के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थापित नये केन्द्र एवं कांउटर क्लीनकल बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलोजी लैब का उद्घाटन केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डा० कल्पना सिंह ने बताया कि केजीएमयू को एनएमसी मापदण्ड के अनुसार उच्चतम गुणवत्ता परक डायग्नोस्टिक सुविधाओं की कड़ी में यह एक श्रेष्ठ प्रयास है, जो केजीएमयू के द्वारा सतत रूप से पहले भी किया जाता रहा है। क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री केजीएमयू मरीजों के लिए उत्कृष्ट समयबद्ध जांच सुविधाओं के लिए सदैव तत्पर एवं उत्तरदायी है।
बायोकेमिस्ट्री पोस्ट ग्रेजुएट विभाग, के०जी०एम०यू० वर्तमान में आईसीयू स्टेट लैब (गाँधी वार्ड), शताब्दी हॉस्पिटल फेज 2 और विभागीय क्लीनिकल लैब में उच्च गुणवत्ता की बायोकेमिस्ट्री जाँच और सुविधाएं विगत कई वर्षों से देता रहा है और अब ओपीडी में भी जांच की सुविधा होने से दूर-दराज से आये मरीजों को बेहतर और त्वरित जांच मिल सकेगी।
इस अवसर पर केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० बी०के० ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डा० सुरेश कुमार तथा इंचार्ज ओपीडी डा० कुलरंजन सिंह के अतिरिक्त विभाग के समी शिक्षक, सीनियर रेजीडेण्ट और पीजी छात्रों के साथ-साथ कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times