-समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक एवं समिति व व्यापार मंडल ने आयोजित किया समारोह

सेहत टाइम्स
लखनऊ। लखनऊ समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक एवं समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रसिद्ध श्री स्वामी सारंग द्वारा वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट व फिजिशियन डॉ शाश्वत विद्याधर को चिकित्सा के क्षेत्र में “प्रदेश रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।
सोमवार 22 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश रत्न सम्मान से कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। अंग वस्त्र पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सभी विभूतियों का सम्मान किया गया। ज्ञात हो गरीबों के डॉक्टर कहे जाने वाले डॉ शाश्वत विद्याधर पुराने लखनऊ लक्ष्मणगंज में प्रिशा चैरिटेबल क्लिनिक चलाते हैं, जहां वे निःशुल्क मरीज़ देखते हैं। डॉ शाश्वत सेंट मेरी अस्पताल लक्ष्मणगंज व प्रीमियर डायगनोस्टिक पुराना हैदरगंज चौराहा के सहसंसचालक भी हैं। वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक भी हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times