-केजीएमयू के पैथोलॉजी एवं क्लिनिकल हेमेटोलॉजी विभाग में प्रोफेसर सुकेश नायर ने दिया गेस्ट लेक्चर

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विभिन्न संक्रामक रोगों की पहचान में कंपलीट ब्लड काउंट यानी पूर्ण रक्त गणना का बहुत महत्व है, कुल्टर मशीन से रक्त के सभी अवयवों की होने वाली इस गणना से कम समय में अधिक से अधिक लोगों के रोग की डायग्नोसिस किया जाना संभव है।
यह जानकारी सीएमसी वेल्लोर से आए प्रोफेसर सुकेश नायर ने यहां किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पैथोलॉजी एंड क्लिनिकल हेमेटोलॉजी विभाग में आयोजित अपने गेस्ट लेक्चर में दी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में संपूर्ण रक्त गणना से रोग के निदान के बारे में भविष्यवाणी की जा सकती है। प्रोफेसर नायर ने विभिन्न प्रकार के रक्तस्राव विकारों (ब्लीडिंग डिसऑर्डर) की डायग्नोसिस के बारे में भी जानकारी दी। इस महत्वपूर्ण टॉक के आयोजन के मौके पर विभाग के सभी संकाय सदस्यों और रेजीडेंट डॉक्टर ने भाग लिया।
प्रोफेसर यू एस सिंह विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग व प्रोफेसर रश्मि कुशवाहा ने प्रोफेसर सुकेश नायर का आभार प्रगट किया व धन्यवाद दिया व भविष्य में पुनः हीमेटो पैथोलॉजी सम्बंधित सी एम ई कराने का संकल्प दोहराया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times