-केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जिन शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया उनमें प्रोफेसर सुभाष आर नायक अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग रिसर्च इन्वेस्टिगेटर अवॉर्ड नेफ्रोलॉजी विभाग के हेड एवं प्रोफेसर डॉ नारायण प्रसाद व पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ म्यॉनक सेन शर्मा को दिया गया। प्रोफेसर एसएस अग्रवाल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन रिसर्च पीएचडी स्टूडेंट के लिए डॉक्टर सुखांशी खांडपुर को दिया गया।

प्रोफेसर आरके शर्मा अवॉर्ड फॉर बेस्ट डीएम स्टूडेंट डॉ ठाकरे दर्पण राधेश्याम को तथा प्रोफेसर आरके शर्मा अवॉर्ड फॉर बेस्ट एमसीएच स्टूडेंट के लिए डॉ सर्राह को प्रदान किया गया। डॉ सब्यसाची सरकार अवॉर्ड टू दि टॉपर स्टूडेंट ऑफ़ एमडी रेडियो डायग्नोसिस अवार्ड डॉ रोबिन वर्मा को दिया गया, प्रेसिडेंट एसजीपीजीआईएमएस अवॉर्ड फॉर मैक्सिमम नंबर का इंट्रामुरल ग्रांट्स बाई ए डिपार्टमेंट इन ईयर 2023 नियोनेटोलॉजी डिपार्टमेंट को दिया गया, जबकि प्रेसिडेंट एसजीपीजीआईएमएस अवॉर्ड फॉर मैक्सिमम एक्स्ट्रामुरल ग्रांट्स बाई ए फैकेल्टी इन ईयर 2023 अवार्ड माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट के प्रोफेसर अतुल गर्ग को प्रदान किया गया। प्रेसिडेंट एसजीपीजीआई अवॉर्ड फॉर मैक्सिमम नंबर ऑफ पेटेंट्स बाई एन इंडीविजुअल इन ईयर 2023 अवॉर्ड के लिए डॉ चेतना शमशेरी और डॉ आशीष कुमार कनौजिया को प्रदान किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times