-लम्बे समय से चल रहे थे बीमार, दिल्ली के आईएलबीएस में ली अंतिम सांस

सेेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां सि्थत डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सचिन अवस्थी के मात्र 45 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लम्बे समय से PNET head of pancreas से पीडि़त थे। प्रो सचिन पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के इंस्टीटयूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती थे जहां कल 24 नवम्बर को उन्होंने अंतिम सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार प्रो सचिन अवस्थी का शव आज 25 नवम्बर को सुबह लखनऊ लाया गया जहां दोपहर बाद भैसाकुंड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्वभाव से मिलनसार डॉ सचिन के निधन की खबर सुनते ही लोहिया संस्थान में शोक की लहर छा गयी। सभी वर्ग के लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की। सभी की जुबान पर उनके अच्छे स्वभाव की चर्चा थी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times