-गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त बेटे को लेकर शनिवार की रात को इमरजेंसी पहुंचे थे पूर्व सांसद
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के बेटे को बेड न मिलने के बाद हुई मौत की घटना की जांच रिपोर्ट कल 31 अक्टूबर को शासन को सौंपी जाएगी। निदेशक डॉ आर के धीमन ने जांच रिपोर्ट के बारे में पूछने पर यह जानकारी देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, इसके बाद ही कार्रवाई तय होगी। ज्ञात हो शनिवार को घटना के बाद इमरजेंसी पहुंचे संस्थान के निदेशक ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी, इनमें पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय धीराज, चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके पालीवाल और इमरजेन्सी मेडिसिन के प्रमुख डॉ आरके सिंह शामिल हैं।
ज्ञात हो बेटे की मौत से आहत पूर्व सांसद ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को इमरजेंसी में बेड नहीं दिया गया जिस कारण इलाज न मिलने से बेटे की मौत हुई है। आपको बता दें कि पूर्व सांसद के बेटे प्रकाश मिश्रा (40) को गुर्दे की बीमारी थी। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर शनिवार रात लगभग 11:00 बजे बेटे को लेकर पीजीआई पहुंचे थे। उनका कहना है कि इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर से वे बहुत गिड़गिड़ाते रहे लेकिन डॉक्टर ने भर्ती करना तो दूर मरीज को हाथ तक नहीं लगाया। इसके बाद बेटे की मृत्यु होने पर नाराज पूर्व सांसद ने समर्थकों के साथ इमरजेंसी में ही धरना दिया था। इस बीच खबर मिलने पर निदेशक डॉक्टर आरके धीमन इमरजेंसी पहुंचे थे] इसके बाद उनके द्वारा जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद पूर्व सांसद धरना खत्म कर बेटे का शव ले जाने को राजी हुए थे।