-डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते अब 24 घंटे प्लेटलेट्स एफरेसिस प्रक्रिया

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप एवं डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता को देखते हुए 17 अक्टूबर से रात दिन 24 घंटे प्लेटलेट्स एफरेसिस प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है इसके परिणाम स्वरूप डेंगू के पीड़ित मरीजों एवं अन्य मरीजों को भी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स अब 24 घंटे उपलब्ध हो सकेगी।
यह जानकारी देते हुए ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका चंद्रा ने बताया कि ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में अभी तक सुबह 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक प्लेटलेट्स एफरेसिस की प्रक्रिया होती थी, लेकिन डेंगू के बढ़ते प्रकोप एवं डेंगू के पीड़ित मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की बढ़ती मांग एवं आवश्यकता को देखते हुए 24 घंटे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स देने का निर्णय लिया गया है। डॉ तूलिका ने बताया कि प्लेटलेट्स एफरेसिस प्रक्रिया से बनी प्लेटलेट्स से प्लेटलेट्स की कमी से पीड़ित मरीज को एक बार में ही काफी फायदा हो जाता है।
