-शासन ने महानिदेशक को पत्र भेजकर दोषी कर्मचारियों के निलंबन, उन पर विभागीय कार्रवाई करने को कहा

सेहत टाइम्स
स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति विरुद्ध किये गये तबादलों में फटाफट एक्शन शुरू हो गया है। महानिदेशक ने आज आंदोलनकारी कर्मचारी संगठन के साथ बैठक कर ट्रांसफर निरस्त करने के लिए 10 दिन का समय मांगा। दूसरी ओर नीति विरुद्ध ट्रांसफर करने के दोषी सभी कर्मचारियों को भी निलंबित किये जाने का निर्णय शासन ने लिया है। कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए शासन ने महानिदेशक और निदेशक प्रशासन को पत्र लिखा है।
शासन की ओर से सचिव ने अपने पत्र में कहा कि नीतिविरुद्ध तबादलों के लिए महानिदेशक स्तर पर तबादला पत्रावली को डील करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी निलम्बन या विभागीय कार्यवाही किये जाने का फैसला किया है। पत्र में महानिदेशक व निदेशक प्रशासन से अपेक्षा की गयी है कि वे दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शासन को अवगत कराने का फैसला किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times