-यूपी लैब टेक्नीशियन जिला शाखा लखनऊ में द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

सेहत टाइम्स
लखनऊ। यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ के चुनाव में महेश प्रसाद को पांचवीं बार जिला अध्यक्ष चुना गया है। मंत्री पद पर संतोष जौहरी ने विजय हासिल की है। महेश प्रसाद ने अशोक शुक्ला को और संतोष जौहरी ने डीसी राव को बड़े अंतर से हराकर यह जीत हासिल की।
गांधी भवन में यूपी एलटी एसोसिएशन लखनऊ शाखा के चुनाव में अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष अवस्थी, कोषाध्यक्ष पद पर अनीता सिंह संयुक्त मंत्री पद पर विजय गुप्ता एवं संप्रेक्षक पद पर कमलेश गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी और डीपीए के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा की देखरेख में चुनाव एवं अधिवेशन संपन्न हुआ। पदाधिकारियों के विजय घोषित होने की जानकारी कपिल वर्मा ने दी।
अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि यूपी एलटी एसोसिएशन के संस्थापक नरेश सक्सेना, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, यूपी एलटी एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील कुमार, कमल श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, लखनऊ मंडल के पर्यवेक्षक मनोज कुमार, राम नरेश पटेल, राजेश चौधरी, रमेश यादव, शिवशरण, प्रदीप कुमार, वंशराज, सैयद अख्तर मुगनी, अनिल सिंह, राजेश पांडेय, सुनीता यादव, शैल पांडेय, नीरू सिंह, घनश्याम जायसवाल, सुजीत कुमार आदि शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times