चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने दिए निर्देश
लखनऊ. केजीएमयू में निर्माणाधीन बर्न यूनिट एक माह में लोगों के इलाज के लिए तैयार हो जायेगा. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ की बर्न यूनिट को एक माह के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
श्री टण्डन यहां आहूत एक बैठक में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने आजमगढ़, जालौन, अम्बेडकरनगर, बांदा तथा झांसी के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 500 शैय्याओं के चिकित्सालयों के सभी कार्यों को मार्च, 2018 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में अधिकारियों द्वारा चिकित्सा शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया गया कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के परिसर में प्लास्टिक सर्जरी विभाग की बर्न यूनिट का निर्माण कार्य सितम्बर, 2017 तक पूर्ण करते हुए एक माह के अन्दर इसे चालू कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि शताब्दी अस्पताल फेज-2 का निर्माण कार्य माह अगस्त, 2017 में पूर्ण कराया जा चुका है।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे एवं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. के के गुप्ता भी उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times