-आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रेरणा फाउंडेशन के कार्यक्रम में नीरज सिंह ने किया सम्मान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेरणा फाउंडेशन की तरफ से एसकेडी एकैडमी सभागार राजाजीपुरम में 75 विभूतियों का सम्मान किया गया। 17 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नीरज सिंह मौजूद रहे।
अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किये गये लोगों में पैथोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन के साथ ही चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर, डॉ नीमा पंथ, वर्षा वर्मा, बलराज ढिल्लन, जय अवस्थी, लेबी हुमायूं, करुणेश पाठक, राजेंद्र शुक्ल, कमल किशोर, राज किशोर त्रिवेदी, विजय त्रिपाठी, मानस मुकुल त्रिपाठी सहित 75 समाजसेवी शामिल थे। इन सभी समाजसेवियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नीरज सिंह ने कहा कि प्रेरणा फाउंडेशन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी सोच को सकारात्मक रखना चाहिए क्योंकि सकारात्मक सोच से ही बदलाव संभव है।
कार्यक्रम में आनंद द्विवेदी, मनोज के गुप्ता, अनूप शुक्ला, डॉ कुलभूषण शुक्ला, डॉ यू एन पांडे, अनुराग मिश्रा, अभय तिवारी, अरुण सिंह पप्पू, राहुल शुक्ला सहित अन्य कई गणमान्य जन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times