उपकरणों के रखरखाव के लिए जारी की गयी है धनराशि
लखनऊ. प्रदेश सरकार ने 6 मेडिकल कालेजों एवं 3 चिकित्सा संस्थानों को चिकित्सीय उपकरणों के रख-रखाव के लिए 11.75 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। इससे कालेजों में स्थापित उपकरणों की मरम्मत का कार्य बेहतर ढंग से हो सकेगा।
इस सम्बंध में विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा शमीम अहमद खान द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। श्री खान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए मेडिकल कालेजों/संस्थानों के अनुरक्षण हेतु 24 करोड़ रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है, जिसके सापेक्ष 11,75,07,967 (ग्यारह करोड़ पचहत्तर लाख सात हजार नौ सौ सरसठ रुपये) रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
श्री खान ने बताया कि आगरा मेडिकल कालेज के लिए 2 करोड़ रुपये, इलाहाबाद में मेडिकल कालेज के लिए 2.09 करोड़ रुपये, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, एम0डी0 नेत्र चिकित्सा इलाहाबाद के लिए 18.49 लाख रुपये, अम्बेडकर नगर मेडिकल कालेज के लिए 54.23 लाख़ रुपये, आजमगढ़ मेडिकल कालेज के लिए 40.66 लाख रुपये, मेरठ मेडिकल कालेज के लिए 1.06 करोड़ रुपये, झांसी मेडिकल कालेज के लिए 1.35 करोड़ रुपये, जे0के0 कैंसर संस्थान कानपुर को 1.20 करोड़ रुपये तथा हृदय रोग संस्थान कानपुर के लिए 2.90 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times