लखनऊ। हेल्थसिटी ट्रॉमा सेंटर एवं सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और प्रेस मीडिया के मेडिकल रिपोर्टर टीम के बीच आज यहां एक टी-20 मैत्री मैच का आयोजन किया गया, जिसमें रिपोर्टर टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की।
हेल्थसिटी अस्पताल के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में यहां जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट स्टेडियम में आयोजित हुए क्रिकेट मैच में रिपोर्टर की टीम के कप्तान पद्माकर पाण्डेय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। कप्तान डॉ वैभव खन्ना के सर्वाधिक रनों के योगदान से हेल्थसिटी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाये, जवाब में रिपोर्टर टीम ने दो विकेट खोकर 15 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन पूर्व सीएमओ व हेल्थसिटी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके सिंह ने किया। दोनों टीमें इस प्रकार रहीं। हेल्थसिटी टीम: डॉ वैभव खन्ना कप्तान, डॉ संदीप कपूर, डॉ सुनील बिसेन, डॉ हिमांशु कृष्णा, डॉ सुबोध कुमार, डॉ रोमेश कोहली, डॉ एसपीएस तुलसी, डॉ अमित शर्मा, डॉ विनोद तिवारी, डॉ दिवाकर, डॉ नवनीत गौड़, इंद्रसेन सिंह। रिपोर्टर टीम: पद्माकर पाण्डेय कप्तान, आलोक उपाध्याय, गौरव सहगल, सुनील यादव, रणविजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, विजय मिश्र, विजयकांत मिश्र, विरेन्द्र पाण्डेय, विशाल सिंह, गगन, नीरज मिश्र।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times