-लापरवाही करने पर किसी को बख्शेंगे नहीं, अब तक 68 के खिलाफ हुई कार्रवाई

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति ले.ज.डॉ. बिपिन पुरी ने सभी चिकित्सकों, रेजीडेंट डॉक्टरों एवं कर्मचारियों से कहा है कि कोविड काल में वे अपने दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अच्छा कार्य करने पर व्यक्तिगत प्रोत्साहन लेकिन लापरवाही करने वाले के खिलाफ प्रभावी व कठोर कार्रवाई भी की जायेगी। अब तक 2 की सेवा बर्खास्तगी व 4 के निलम्बन सहित कुल 68 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
केजीएमयू द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा है कि कुलपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चिकित्सकों, रेजीडेंट डॉक्टरों व कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सभी लोग अनुशासन के साथ पूरी निष्ठा एवं मानवीय सम्वेदना दिखाते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें, ड्यूटी न करने के लिए बहानेबाजी, लापरवाही क्षम्य नहीं है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुलपति के इन आदेशों के क्रम में अब तक 68 कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गयी है, इनमें 2 कर्मचारियों की सेवा से बर्खास्तगी, 4 का निलम्बन, 34 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, 2 को सेवा बर्खास्तगी के विषय में अंतिम नोटिस, 03 के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाहीकार्यवाही की गयी है, जबकि 23 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
