Thursday , October 19 2023

यूपी : लखनऊ में फि‍र सबसे ज्‍यादा 140 नये मरीज, पूरे प्रदेश में 1347 संक्रमित और मिले

-24 घंटों में 29 मौतें भी, 660 मरीज ठीक होकर हुए डिस्‍चार्ज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर उत्तर प्रदेश पर जमकर टूट रहा है बीते 24 घंटों में जहां 29 लोगों की मौत हुई है वही 1347 नए मरीजों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। पूरे राज्य में राजधानी लखनऊ एक बार फिर नए संक्रमित मरीजों के मामले में सबसे आगे रहा, लखनऊ में 140 नए मरीज सामने आए हैं।

शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 9 जुलाई की अपरान्‍ह 3 बजे से 10 जुलाई की अपरान्‍ह 3 बजे तक 24 घंटों में जिन 29 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें सबसे ज्यादा 7 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं, जबकि लखनऊ में 3 मौत होने की खबर है, इसके अलावा वाराणसी में 2, गोरखपुर में 2, गोंडा में दो, झांसी में दो मौतें होने के साथ ही मेरठ, सहारनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मथुरा, सुल्तानपुर, रायबरेली, हरदोई, जालौन, मिर्जापुर तथा हाथरस में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है। इस अवधि में मिले नए मरीजों में सर्वाधिक 140 लखनऊ में पाए गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 124  नये मरीज मिले हैं। इनके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 87, कानपुर नगर में 69, बाराबंकी में 69, मुरादाबाद में 47, वाराणसी में 50, आगरा में 21, मेरठ में 59, सहारनपुर में 7, रामपुर में अट्ठारह, जौनपुर में नौ, बस्ती में 15, अलीगढ़ में 31, हापुड़ में 9, बुलंदशहर में 29, सिद्धार्थनगर में 10, अयोध्या में 16, गाजीपुर में तीन, आजमगढ़ में 11, बिजनौर में 13, प्रयागराज में 45, संभल में 24, बहराइच में 13, संत कबीर नगर में 13, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में छह, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 20, मुजफ्फरनगर में 10, देवरिया में 48, रायबरेली में एक, गोंडा में तीन, लखीमपुर खीरी में छह, अमरोहा में दो, अंबेडकर नगर में एक, बरेली में 25, इटावा में 10, हरदोई में 15, महाराजगंज में तीन, फतेहपुर में तीन, कौशांबी में एक, कन्नौज में 7, पीलीभीत में चार, शामली में 3, बलिया में 33, जालौन में दो, सीतापुर में 12, बदायूं में आठ, बलरामपुर में 3, भदो